नारायणपुर : 16 छात्राओं का हुआ फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 सुब्रतो कप में चयन
स्वतंत्रबोल
नारायणपुर 01 अगस्त 2024: जिले में 01 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर के 16 छात्राओं को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया एवं नारायणपुर के इतिहास में पहली बार फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ग से छात्राएं सुब्रतो कप में चयन हुआ है, इस इंटरनेशनल मैच को खेलने छात्राएं नई दिल्ली जा रही है। आदरणीय डी.ई.ओ. सर के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके आगामी मैच के लिए बधाईयां दिया गया ताकि वे छत्तीसगढ राज्य और जिले का नाम रोशन कर सके।
भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। चयन परिणाम भारतीय थलसेना के वेबसाईट पर देखा जा सकता है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में आयोजित होना है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण अन्तर्गत अभ्यर्थी को 1.6 किमी दौड़, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना, बैलेन्सिंग बीम में चलना इत्यादि निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में जमा कर सकते है। छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त और विकसित बनाने हुई कार्यशाला
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।