जिला सहकारी बैंक घोटाले की जाँच करेगा नाबार्ड, 14 सालो बाद होगा री- कैंसिलेशन.. करोडो का घोटाला फूटने की आशंका

स्वतंत्र बोल
रायपुर 20 दिसंबर 2024.  जिला सहकारी बैंक रायपुर में हुए करोडो के घोटाले पर अब नाबार्ड ने रिपोर्ट माँगा है। राजधानी के बैंक में बैंककर्मियों ने करोडो का रुपये फर्जीवाड़ा किया, जिसकी जाँच अब नाबार्ड करेगा। नाबार्ड ने री- कैंसिलेशन करने बैंक प्रबंधन को लिखा है। जिसके बाद बैंक प्रबंधन द्वारा आनन् फानन में दर्जन भर से अधिक कर्मचारी लगाकर दस्तावेजों को अपडेट किया जा रहा है। विश्वश्त जानकारी अनुसार बैंक में साल 2010 के बाद से अब तक री- कैंसिलेशन नहीं हुआ है, बैंक प्रबंधन की मनमानी से करोडो का घोटाला होता रहा, और अपने चहेते ऑडिट फर्मो से ऑडिट रिपोर्ट लेकर खानापूर्ति करते रहे। गबन की जानकारी नाबार्ड तक पहुंचने पर नाबार्ड ने बीते 14 सालो का री- कैंसिलेशन करने आदेशित किया है,, जिसके बाद घोटालेबाजो की धड़कन बढ़ी हुई है।

उधर बैंक को करोडो चुना लगाने वाले कर्मियों के साथ ऑडिट फर्मो पर भी बैंक प्रबंधन मेहरबान है। जिन ऑडिट फर्मो ने करोडो के घोटाले को छिपाया, उन्हें नोटिस देकर खानापूर्ति की गई,, जबकि घोटाले में ऑडिट फर्म भी शामिल है। बैंक प्रबंधन ने साल 2024-25 के लिए बैंक के सभी 75 शाखाओ में ऑडिट करने टेंडर जारी किया है।

 

जिला सहकारी बैंक में तबादला, मोहन को महासमुंद भेजा.. सीईओ बोली- बिना किसी प्रभार के किया ट्रांसफर

error: Content is protected !!