मुम्बई 24 मई 2023: टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मंगेतर संघ वैभवी सफर कर रही थी, इस दौरान उनकी कार 50 फिट गहरे खाई में गिर गई। घटना में मंगेतर को भी गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक, वैभवी अपने मंगेतर के साथ कुल्लू जिले के बंजार इलाके के तीर्थन घाटी घूमने जा रही थी। इस दौरान बंजार में एक टर्न पर उनकी फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरे खाई में गिर गई। हादसे में वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एक्ट्रेस के मंगेतर जय सुरेश गांधी को कार से निकालकर गंभीर हालत में बंजार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि वैभवी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी नजर आई थीं। अभिनेत्री का गुजराती थिएटर सर्किट में काफी लोकप्रिय नाम था। टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के अलावा उपाध्याय ने ‘क्या कसूर है अमला का’ और डिजिटल सीरीज ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में भी काम किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी रायपुर आएंगी:चेट्रीचंड्र महोत्सव की शोभा यात्रा का करेंगी स्वागत
