नहीं रहे मुलायम: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता जी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लखनऊ 10 अक्टूबर 2022: उउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह 8:16 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत,ICU में भर्ती

वे डेढ़ महीनो तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते, पर कभी ना हारने वाले मुलायम इस बार जीत ना सके। लगातार बिगड़ते सेहत के बाद 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो की टीम लगातार नजर बनाये हुई थी। नेता जी निधन की खबर उनके पुत्र और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी। अखिलेश ने लिखा कि

 “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे”

सीएम योगी का सख्त आदेश-15 नवंबर तक गड्ढामुक्त हो यूपी, गांव हो या शहर, दिखनी चाहिए अच्छी सड़कें

error: Content is protected !!