PM मोदी की मप्र-छग के भाजपा सांसदों से हुई चर्चा का सांसद सरोज पांडेय ने किया खुलासा

रायपुर 12 अगस्त 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के भाजपा सांसदों से संवाद किया. सांसद सरोज पांडेय ने बताया कि सत्र के दौरान प्रधानमंत्री पार्टी के सांसदों के साथ जरूर बैठते हैं। जनता में किस प्रकार से जाना है, कामों को करना है। आने वाले समय में सरकार की योजनाओं को लेकर जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इन सब विषय में चर्चा होती है।सांसद सरोज पांडेय ने इसके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के कार्यकाल को एक साल पूरे होने पर कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत है। अध्यक्ष का एक साल का कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में हम सरकार बना रहे हैं। जनता के बीच हम केंद्र की सरकार की योजनाओं को लेकर, मोदी जी की योजनाओं को लेकर जाएंगे।

सांसद पांडेय ने कहा कि केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लगातार बहुत सहयोग दिया, लेकिन राज्य के सरकार ने उसे आयोग का उपयोग नहीं किया। यहां जो पैसे आए उसे पैसे को उन्होंने वापस कर दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना का विशेष विषय था, उन सब विषय को जनता के बीच ले जाएंगे।

बस्तर की बेटी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव: संसद भवन में नंदिनी ने अंग्रेजी में बाबा साहब अंबेडकर की बताई जीवनी, सांसद समेत मंत्रियों ने की सराहना

error: Content is protected !!