MP बृजमोहन अग्रवाल आज रेलवे के अफसरों की लेंगे बैठक
स्वतंत्रबोल
रायपुर 11 सितम्बर 2024: MP बृजमोहन अग्रवाल आज रायपुर रेल मंडल के अफसरों की बैठक लेंगे। यह बैठक सुबह 11.15 को मंडल रेल प्रबंधक फाफाडीह में रखी गई है। देशभर में रेलसेवा को सुदृढ़ करने का दम्भ भरने वाली रेल विभाग के दावों की पोल नवनिर्मित बालोद रेलवे स्टेशन की बदहाली खोल रही हैं। दरअसल जिला मुख्यालय का रेल्वे स्टेशन इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
यहां यात्रियों को धूप में बैठ कर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। इतना भी नहीं बल्कि सीढ़ियों के अभाव में यात्री रेल्वे ट्रैक को क्रास कर जान जोखिम में डाल रहे है। इन सभी अव्यवस्थाओं की प्रमुख वजह है सालों से पड़ा स्टेशन का अधूरा निर्माण कार्य। बावजूद इसके की इस स्टेशन से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को संख्या में भारी इजाफा हो चुका है। लेकिन स्टेशन के निर्माण का काम अभी भी धीमी गति से जारी है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।