रायपुर 30 जुलाई 2023: धरसींवा विधानसभा में 500 से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसकी जानकारी प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर दी और बताया कि देश के यशस्वी पीएम @narendramodi की कार्यशैली से प्रभावित होकर धरसींवा विधानसभा के 500 से अधिक जनों ने भाजपा परिवार में प्रवेश किया। सभी का अभिनंदन कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।ये भाजपा लहर है। ये मोदी लहर है। “राम-राज अब अवैया हे,काबर की लबरा अब जवैया हे.!”
देश के यशस्वी पीएम आदरणीय श्री @narendramodi जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर धरसींवा विधानसभा के 500 से अधिक जनों ने भाजपा परिवार में प्रवेश किया।
सभी का अभिनंदन कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।ये भाजपा लहर है। ये मोदी लहर है।
"राम-राज अब अवैया हे,काबर की लबरा अब जवैया हे.!"🚩 https://t.co/kyw8Gy5wE0 pic.twitter.com/RWHWL1z3tb
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) July 30, 2023
विधानसभा चुनाव से पहले शुरू होगा प्रदेश के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का निर्माण
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।