धरसींवा विधानसभा में 500 से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन

रायपुर 30 जुलाई 2023: धरसींवा विधानसभा में 500 से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसकी जानकारी प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर दी और बताया कि देश के यशस्वी पीएम @narendramodi की कार्यशैली से प्रभावित होकर धरसींवा विधानसभा के 500 से अधिक जनों ने भाजपा परिवार में प्रवेश किया। सभी का अभिनंदन कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।ये भाजपा लहर है। ये मोदी लहर है। “राम-राज अब अवैया हे,काबर की लबरा अब जवैया हे.!”

विधानसभा चुनाव से पहले शुरू होगा प्रदेश के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का निर्माण

error: Content is protected !!