स्वतंत्र बोल
रायपुर 06 नवम्बर 2023, सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो ने कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी है, चुनावी समय में वीडियो सार्वजनिक होने के बाद जब मुश्किलें बढ़ी तो अब विधायक सफाई दे रहे है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिखने वाले युवक को भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव बताया जा रहा है.. हालाँकि देवेंद्र यादव ने इसे ख़ारिज किया है। अश्लील वीडियो में एक कपल शारीरिक संबंध बनाते दिख रहे है, दो मिनट 23 सेकंड के वीडियो में युवक का चेहरा स्पष्ट नहीं है फिर भी उसे देवेंद्र यादव बताकर प्रचारित किया जा रहा है।
उधर वायरल होने पर देवेंद्र यादव ने एक दिन पहले प्रेस वार्ता लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया कि
“उनकी चारित्रिक हत्या की कोशिशे की जा रही है, उन्हें उलझाने ,फंसाने और छवि धूमिल करने फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो को फॉरेंसिक जाँच में फर्जी पाया गया और वीडियो में दिखने वाला युवक देवेंद्र यादव नहीं है। सफाई देते विधायक देवेंद्र भावुक हो गए और रोते हुए कहा कि यह गलत हो रहा है।
देवेंद्र से पत्रकारों ने पूछा कि गलत कौन कर रहा, किसने वीडियो वायरल किया .. क्या ऐसे लोगो पर मानहानि करेंगे ? तो देवेंद्र इसका जवाब नहीं दे सके और कहा कि उन्हें नहीं पता की कहा से और किसने वीडियो वायरल किया है।
उधर वायरल वीडियो करीब चार महीना पुराना बताया जा रहा है, जो पूर्व में कुछ खास लोगो के पास ही था। अब चुनावी समय में इसे सार्वजनिक कर दिया गया है। वीडियो के संबंध में कुछ सवाल उठ रहे है कि
1– आखिर वीडियो की फॉरेंसिक जाँच हैदराबाद में किसने करवाई और क्यों ?
2- अगर पुलिस ने करवाई तो क्या इस संबंध में एफआईआर रजिस्टर्ड की गई ?
3– अगर एफआईआर रजिस्टर्ड की गई तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया ?
इन सवालो के जवाब के लिए स्वतंत्र बोल ने देवेंद्र यादव के मीडिया प्रमुख पाणिग्रही से बात कि तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि
“अगस्त में थाने में शिकायत की गई थी तब पुलिस ने फॉरेंसिक जाँच किया गया है” इतना बोलकर उन्होंने फ़ोन काट दिया।
सावित्री और कुकरेजा हुए बागी किसे मिलेगा फायदा ? क्या सबक सिखाने एकजुट हुआ सिंधी और गुजराती समाज ??
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।