बीजेपी नेता ने किया जमीन घोटाला: 100 एकड़ सरकारी जमीन को बीजेपी नेता ने हड़पा, फर्जी तरीके से लिया वनाधिकार पट्टा…कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप।

“स्वतंत्र बोल”
रायपुर 15 जून 2023.  मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल ने बीजेपी के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल पर सरकारी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। विधायक डॉ जायसवाल ने प्रेस वार्ता लेकर पूर्व विधायक पर करीब 100 एकड़ सरकारी जमीन को स्वयं और रिश्तेदारों के नाम पर हड़पने का आरोप लगाया।

विधायक ने कहा कि बीजेपी काल में विधायक रहे श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने पत्नी कांति जायसवाल और माँ चंद्रवती जायसवाल के नाम पर सरकारी भूमि को ट्रांसफर किया। गांव खड़गवां, रतनपुर,बरमपुर, मझौली और बेलबहरा में सरकारी जमीं अपने नाम पर करा लिया। बाद में पूर्व विधायक ने वां अधिकार पट्टा भी ले लिया। विधायक ने सीएम भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उक्त जमीं घोटाले की जाँच करने की मांग की है।

 

रकबा बढ़ाते विवादों में विधायक: कब्रिस्तान की जमीन को खरीदा, धोखाधड़ी के आरोप.. जिला प्रशासन से शिकायत।

 

error: Content is protected !!