CM साय से मिले MLA रोहित साहू और इंद्र कुमार साहू

CM साय से मिले MLA रोहित साहू और इंद्र कुमार साहू

रायपुर : CM साय से MLA रोहित साहू और इंद्र कुमार साहू ने मुलाकात की। विधायक साहू ने जानकारी देते हुए X पर लिखा, आज राजधानी रायपुर प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास में उनके साथ सहभोज में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

इस दौरान राजिम विधानसभा क्षेत्र सहित गरियाबंद जिले के विभिन्न मांगों व समस्याओं के संबंध में उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुनकर इसे प्राथमिकता से पूरा करने आश्वत किया। इस अवसर पर अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू जी भी उपस्थित रहे।चक्रधर समारोह के मंच को पद्मश्री से सम्मानित 7 विभूतियां करेंगी सुशोभित

https://twitter.com/Rohitsahurajim/status/1830191472089710780?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1830191472089710780%7Ctwgr%5E77d311d5a7c581813b7a46c4eb76d02abcbd66f8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fmla-rohit-sahu-and-indra-kumar-sahu-met-cm-sai-3499539
error: Content is protected !!