योग दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर-एसपी की गैर मौजूदगी पर भड़की विधायक रेणुका सिंह

योग दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर-एसपी की गैर मौजूदगी पर भड़की विधायक रेणुका सिंह

स्वतंत्र बोल
मनेन्द्रगढ़ 22 जून 2024:
 योग दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर-एसपी की गैर मौजूदगी पर भड़की विधायक रेणुका सिंहनेन्द्रगढ़। योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी की गैर-मौजूदगी विधायक रेणुका सिंह को नागवार गुजरी. उन्होंने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि ऐसे कलेक्टर-एसपी को यहां रहने की जरूरत नहीं है.
योग दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रेणुका सिंह मौजूद थीं, लेकिन कलेक्टर डी राहुल वेंकट व एसपी चंद्रमोहन सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इस पर रेणुका सिंह ने कार्यक्रम के अलावा बाद में मीडिया से चर्चा में गंभीर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी का कार्यक्रम में नहीं होना योग का विरोध करने के बराबर है. कलेक्टर-एसपी का नहीं आना अच्छी बात नहीं है. शासन के कार्यक्रम में जरूरी नहीं कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रहेंगे, तभी प्रशासन अधिकारी आएंगे.CG TRANSFER BREAKING : सचिवालय में पदस्थ अलग-अलग विभाग के अधिकारियों का हुआ तबादला, GAD ने जारी किया आदेश …

देखिए वीडियो –

error: Content is protected !!