विधायक देंवेंद्र यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, बलौदाबाजार पुलिस ने पूछताछ के लिए तीसरी बार जारी किया नोटिस
स्वतंत्रबोल
दुर्ग 18 जुलाई 2024 : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कथित अश्लील एमएमएस के मामले में बयान दर्ज कराने की नोटिस के बाद अब भिलाई विधायक को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उनके सेक्टर 5 भिलाई स्थित कार्यालय पर चस्पा किया गया था, जिसे कार्यालय कर्मचारियों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने निकाल दिया है.
इससे पहले भी दो बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन विधायक देवेंद्र उपस्थित नहीं हुए. बलौदाबाजार पुलिस ने 18 जुलाई को यानी आज सुबह 10 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया है.
विधायक यादव ने कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा. इससे पहले भी 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था. उनसे बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी. पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे. लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है.ये है छत्तीसगढ़ का 110 फीट ऊंचा जलप्रपात : चिंगरापगार में पर्यटकों के लिए बढ़ेगी सुविधाएं


हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।