बलौदाबाजार आगजनी मामले में पूछताछ के लिए फिर नोटिस मिलने पर बिफरे विधायक देवेंद्र यादव

बलौदाबाजार आगजनी मामले में पूछताछ के लिए फिर नोटिस मिलने पर बिफरे विधायक देवेंद्र यादव

दुर्ग। कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले के बाद अब बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस भेजा है.

बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पहले ही कलेक्टोरेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है. इसके बाद देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी. इसके बाद अब फिर से नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस जारी किए जाने पर विधायक देवेंद्र यादव ने आपत्ति जताते हुए भाजपा सरकार और पुलिस विभाग पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि अब पुलिस उन्हें तंग करने के लिए बार-बार नोटिस भेज रही है. यह नोटिस भाजपा सरकार के इशारे पर दी जा रही .।

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा सतनामी समाज के जेल में बंद युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है. मैं बयान दर्ज कराने नहीं जाऊंगा. पुलिस को बयान लेना है तो अब वह मेरे पास आए. मैने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है. जरूरत पड़ने पर मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा, और न्यायालय की सहायता से इसका सामना करूंगा.नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा, नक्सलियों को दिया संदेश

error: Content is protected !!