MLA भावना बोहरा ने 19 मृतकों के परिजनों को चेक वितरित की

MLA भावना बोहरा ने 19 मृतकों के परिजनों को चेक वितरित की

स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 जून  2024:
 
पिछले महीने कबीरधाम Kabirdham के ग्राम बाहपानी में हुए सड़क हादसे में सेमरहा गांव Semraha Village के 19 लोगों का दुःखद निधन हो गया था और 16 लोग घायल हुए थे। हमारी सरकार के घोषणा के अनुसार कल पंडरिया विधायक भावना बोहरा MLA Bhawna Bohra की उपस्थिति में 19 मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मान से कुल 95 लाख रुपए और 16 घायलों को 50 हजार रुपए के मान से कुल 8 लाख रुपए का चेक वितरित कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई। पीड़ितों के साथ हमारी सरकार खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1801842015858266366?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1801842015858266366%7Ctwgr%5E92cc44cefa263a29e6de803c0d62b14ba32e77bd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fmla-bhavna-bohra-distributed-cheques-to-the-families-of-the-19-deceased-3326600
error: Content is protected !!