रायपुर 03 मई 2023. पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर जारी भर्तियों पर गड़बड़ी खबरों के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से जवाब मांगा है। विश्वविद्यालय में प्रोग्रामर, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, सिस्टम एनालिस्ट, जनसंपर्क अधिकारी, छात्र कल्याण अधिकारी, और सहायक छात्र कल्याण अधिकारी के कुल 8 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। नियुक्ति प्रक्रिया में विश्वविद्यालय प्रबंधन पर गड़बड़ी के आरोप थे, जिस पर राजभवन ने जवाब मांगा है।
पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर में एकल पद दिखाकर भर्ती प्रक्रिया की जा रही थी, चयन प्रक्रिया के पूर्व ही कुछ अभ्यर्थियों का नाम सामने आया था। स्वतंत्र बोल द्वारा खबरे प्रकाशित होने के बाद आनन फानन में कुलपति डॉ. बंशगोपाल सिंह ने इंटरव्यू स्थगित कर छुट्टी में चले गए थे, जो अब तक नहीं लौटे है। उधर राजभवन द्वारा जवाब तलब करने के बाद विश्वविद्यालय के रणनीतिकारों का गणित बिगड़ गया है।
