लापता युवतियां दमन दीव में मिली: युवको ने प्रेमजाल में फंसाया और कार से ले गए डोंगरगढ़.. फिर ट्रैन से पहुंच गए दमन दीव,

बिलासपुर 04 अक्टूबर 2022.  तखतपुर थाना क्षेत्र से लापता 11 वीं कक्षा की तीन छात्राये दमन दीव में मिली। तीनो युवतियां को दो युवको ने डोंगरगढ़ घूमाने के बहाने ले गए थे, जहाँ से वे उन्हें दमन दीव ले गए। पुलिस ने युवतियां के सकुशल बरामदगी के साथ घुमाने ले जाने वाले युवको को पकड़ा है।

तीन छात्राये गुमशुदा: स्कूल जाने निकली युवती वापस घर नहीं लौटी, दो दिनों गायब.. प्रशासन में हड़कंप

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र से एक ही गांव की तीन लड़कियां विगत 27 सितंबर से गायब थी। युवतियां स्कूल जाने निकली थी पर वापस नहीं लौटी। वापस नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, एक साथ तीन युवतियों के गायब होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी ने एसडीओपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर तलाश करने के निर्देश दिया।
महाराष्ट्र में दिखी पर दमन दीव में मिली-

युवतियों की तलाश में जुटी पुलिस को लड़कियों के महाराष्ट्र के कोल्हापुर में देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस कुल्हापुर पहुंची पर सूचना फेक निकली। घर से जाते एक युवती ने मोबाइल फ़ोन रखा था, जिसे पुलिस लगातार ट्रेस करती रही। शुरूआती दो दिनों तक नंबर बंद रहा, तीसरे दिन नंबर चालू होने पर लोकेशन दमन दीव का मिला। कोल्हापुर से पुलिस दमन दीव पहुंची और युवाओं की सकुशल बरामदगी की।
प्रेमजाल में फंसाया-
पकड़े गए युवको संजू धुरी निवासी मोपका थाना सरकंडा और भिलाई अमोरा निवासी हरिओम पटेल ने युवतियों को घुमाने के बहाने ले गए थे। संजू धुरी पहले शादीशुदा है। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके युवतियों को किराये की कार से मुंगेली नवागढ़ बेमेतरा के रास्ते डोंगरगढ़ ले गए और वह से फिर ट्रैन में दमन दीव चले गए।

 

लाखों की लकड़ी जब्त, पिकअप वाहन के साथ 4 तस्कर पकड़ाए

error: Content is protected !!