मंत्री के ओएसडी हटाए गए, सरकार ने मूल विभाग में भेजा.. गंभीर शिकायतों पर सरकार का एक्शन

स्वतंत्र बोल
रायपुर 27 सितंबर 2024.  राज्य सरकार ने देर शाम वन और सहकारिता विभाग मंत्री के ओएसडी सुनील तिवारी को हटा दिया है। सुनील तिवारी को जनवरी 2024 में मंत्री केदार कश्यप का विशेष कर्तव्यनिष्ट अधिकारी नियुक्त किया गया था। सुनील तिवारी मूलतः सहकारिता विभाग में संयुक्त पंजीयक है, वे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अभिकरण बिलासपुर में रजिस्ट्रार रहते मंत्री का ओएसडी अन्य गया था। सुनील मंत्री के निवास कार्यालय में सहकारिता विभाग का कार्य संभालते थे। सुनील तिवारी की ढेरो शिकायते रही है, जिसकी जाँच चल रही है। वही कुछ दिन पहले ही मंत्री के निज सहायक जितेंद्र गुप्ता को भी हटाया गया था।

error: Content is protected !!