मंत्री ओपी चौधरी की संवेदनशील पहल, 3 साल बाद इस हॉस्पिटल में मरीजों की फिर मिलेगी ये सुविधा

मंत्री ओपी चौधरी की संवेदनशील पहल, 3 साल बाद इस हॉस्पिटल में मरीजों की फिर मिलेगी ये सुविधा

स्वतंत्र बोल
रायगढ़ 09 अगस्त 2024:
 वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन साल से बंद पड़ी ब्लड सेपरेटर मशीन को फिर से चालू करने के लिए संवेदनशील पहल की है। यह मशीन डेंगू और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में बेहद जरूरी है, क्योंकि यह रक्त के विभिन्न हिस्सों की जांच और प्रोसेसिंग में मदद करती है। चौधरी ने इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए जिले के कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की। उनके सक्रिय प्रयासों के बाद, अब यह मशीन पूरी तरह से कार्यशील हो गई है, जिससे ब्लड बैंक की सेवाओं की गुणवत्ता और तत्परता में सुधार होगा। इससे मरीजों को समय पर और उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

ब्लड सेपरेटर मशीन के पुनः चालू होने से मरीजों को ब्लड कंपोनेंट्स की उपलब्धता में होने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा। इसके अलावा चौधरी ने डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए ब्लड कंपोनेंट्स की पर्याप्त और त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू मरीजों की नियमित निगरानी और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर ध्यान देने के लिए भी कहा है।छत्तीसगढ़ के इन दो जलप्रपातों में बढ़ेगी रौनक, बोटिंग और खाद्य पदार्थों के साथ मिलेंगे ढेर सारी सुविधाएं

error: Content is protected !!