धमतरी 27 जुलाई 2023: प्रदेश के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम ने आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह का औचक निरीक्षण किया। वे सुबह 8 बजे छात्रावासों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर छात्रावास परिसर, कमरों, किचन व शौचालय की साफ-सफाई का निरीक्षण कर संतोष प्रगट किया।
साथ ही बच्चों के द्वारा प्रार्थना और योगाभ्यास करते देख खुशी व्यक्त किए। मरकाम ने बच्चों से छात्रावास की दिनचर्या के बारे में रू-ब-रू चर्चा की और भोजन सहित वहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे तथा सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य अर्चना नेताम, शिक्षक लीलाराम नेताम, अधीक्षक दौलतराम ध्रुव, गणेशिया धु्रव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
पेश कैबिनेट में बड़ा बदलाव, मोहन मरकाम कल लेंगे मंत्री पद की शपथ, राजभवन में तैयारियां शुरू
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।