मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ के स्थानीय विधायकों पर बीजेपी को भरोसा नहीं

रायपुर  29 अगस्त 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में दलबदल की प्रक्रिया के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच मंत्री कवासी लखमा एक बड़ा बयान सामने आया है। जहां मंत्री कवासी लखमा भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में बाहर से नेताओं और विधायकों को लेकर टारगेट किया जा रहा है। भाजपा के पास न सिर्फ लीडर की बल्कि अच्छे कार्यकर्ताओं की भी कमी है।

मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा कि कई बड़े लोगों को तवज्जो नहीं दिए जाने से वो लोग काम नहीं कर रहे हैंं। पार्टी को मजबूरी में राष्ट्रीय नेताओं के साथ साथ दूसरे राज्यों के विधायको को बुलाया जा रहा है। पार्टी को छत्तीसगढ़ के स्थानीय विधायकों पर भरोसा नहीं है।

एनएमडीसी का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा : मंत्री कवासी लखमा

error: Content is protected !!