माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली : मशहूर डांसर और सिंगर स्वर्गीय माइकल जैक्सन के भाई और जैकसन 5 के सदस्य रहे टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। टीटो के निधन की खबर की पुष्टि जैक्सन परिवार के लंबे समय के दोस्त और सहयोगी स्टीव मैनिंग ने की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीव मैनिंग का मानान है कि रोड ट्रिप पर गाड़ी चलाते समय टीटो को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, आधिकारित तौर पर मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मौत की असली वजह क्या हैं इसकी जानकारी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

https://twitter.com/ani_digital/status/1835568418545619177?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835568418545619177%7Ctwgr%5Ebca7a25ce891864a8622732564eb72aa491bd6e4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fworld%2Fmichael-jacksons-brother-tito-jackson-passed-away-said-goodbye-to-the-world-at-the-age-of-70-2706407.htmlबता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने भाइ मार्लन और जैकी के साथ इंग्लैंड में प्रस्तुति दी थी। हाल के वर्षों में उन्होंने ब्लूज गिटारवादक के रूप में अपने नाम से या बीबी किंग ब्लूज बैंड के साथ कई रिकॉर्डिंग और शोज भी किए थे। टीटो जैक्सन गिटार बजाने, गाना गाने और डांस करने में माहिर थे।

अपने प्रतिभा से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। ‘जैक्सन 5’ के भी वह सदस्य रह चुके हैं, जो 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय तौर पर काफी ज्यादा मशहूर हो गया था। टीटो जैक्सन के बेटे का नाम ताज, टैरील और टीजे है।भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

error: Content is protected !!