माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
नई दिल्ली : मशहूर डांसर और सिंगर स्वर्गीय माइकल जैक्सन के भाई और जैकसन 5 के सदस्य रहे टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। टीटो के निधन की खबर की पुष्टि जैक्सन परिवार के लंबे समय के दोस्त और सहयोगी स्टीव मैनिंग ने की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीव मैनिंग का मानान है कि रोड ट्रिप पर गाड़ी चलाते समय टीटो को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, आधिकारित तौर पर मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मौत की असली वजह क्या हैं इसकी जानकारी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
अपने प्रतिभा से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। ‘जैक्सन 5’ के भी वह सदस्य रह चुके हैं, जो 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में एक अंतरराष्ट्रीय तौर पर काफी ज्यादा मशहूर हो गया था। टीटो जैक्सन के बेटे का नाम ताज, टैरील और टीजे है।भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. इन पदों पर निकली बंपर भर्ती
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।