राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति के सदस्यों ने की मुलाकात
स्वतंत्र बोल
रायपुर 27 मई 2024 : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में रीतुराज साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी भाषा छात्र विकास समिति (एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन) के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को राज्य मे शिक्षा, शासकीय कामकाज एवं रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा कर उन्हें अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समिति के सदस्य अजय पटेल, जितेन्द्र यादव,पूजा परघनिया, अदिति गुप्ता, किरण देवांगन, विनय बघेल, अंकित देवांगन, संजीव साहू, खेमराज उपस्थित थे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।