रायपुर/नई दिल्ली 28 जून 2023: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की आज दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक हो रही है. प्रदेश के राजनीतिक हालात के साथ पार्टी की स्थिति को लेकर मंथन किया गया. बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव ने अहम बयान दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हो रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा अन्य मौजूद हैं।
मरकाम ने बताया कि बैठक के दौरान प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं द्वारा प्रदेश की जनता एवं युवाओं के जीवन में आ रहे बदलावों तथा आगामी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली।
आज कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में आयोजित हाई कमान की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी, हमारे नेता श्री @RahulGandhi जी, संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी, प्रदेश प्रभारी @kumari_selja जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel… pic.twitter.com/sR1VXyBVaA
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) June 28, 2023
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि आज की बैठक (छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक) का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है। उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था, और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े, क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।
आज की बैठक(छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक) का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है…पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था और वो बेस्ट… pic.twitter.com/VUiyK0rOJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
यूनिफाइड कमांड की बैठक: CM बघेल, गृहमंत्री, मुख्य सचिव, DGP समेत कई अफसर मौजूद
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।