रायपुर 20 july 2023: गुरुवार को विधानसभा में खाद्यान्न योजना में अनियमितता का मुद्दा उठाया गया। बीजेपी विधायक सौरभ सिंह, धरमलाल कौशिक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह पांच हजार करोड़ का घोटाला है। अनियमितता को क्यों नहीं रोका गया? सदन में मंत्री के उत्तर से हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। विपक्ष ने मंत्री की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट होकर वॉकआउट किया।
बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने मामला उठाते हुए पूछा कि 24 मार्च 2023 तक खाद्य अनियमितता की रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। विभिन्न अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
2022-23 में बचत स्टॉक की जांच के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। हाईकोर्ट में ३४ याचिकाएं दाखिल की गई हैं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही स्टॉक वितरण में अनियमितता की सही मात्रा और दोषी लोगों की अंतिम संख्या का पता चलेगा। अमरजीत भगत ने बताया कि डॉ. रमन सिंह ने केंद्र को दो पत्र लिखे हैं। केंद्रीय टीम आ गई। Central Team ने कोई गड़बड़ी नहीं पाई।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: बेटियों के विवाह के लिए सहायता राशि 25 हजार से बढ़कर हुई 50 हजार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।