छत्तीसगढ़ के कई नेताओं का एक साथ दिल्ली दौरा, होने जा रही है बड़ी बैठक, इन मुद्दों को लेकर की जा सकती है चर्चा
स्वतंत्र बोल
रायपुर 11 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेता आज दिल्ली दौरे जाएंगे। PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और कांग्रेस के सीनियर नेता धनेंद्र साहू अलग-अलग विमान से दिल्ली के रवाना होंगे। दीपक बैज दोपहर की उड़ान से तो बघेल रात की फ्लाइट से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ान भरेंगे।
कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे पर अब राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक है। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद मोइली कमेटी की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। रिपोर्ट सबमिट करने से पहले वीरप्पा मोइली भी प्रदेश के नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे
बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। कमेटी के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली को बनाया गया था। ये कमेटी अलग-अलग लोकसभा में जाकर हार का कारण जानने की कोशिश की थी। अब फाइनल रिपोर्ट बनने के बाद इसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा।रक्षाबंधन से पहले कोरोना योद्धाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हाईकोर्ट ने नौकरी को लेकर दी बड़ी राहत
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।