रायपुर 17 अप्रैल 2023: हेट स्पीच मामले में जवाब देने भारतीय जनता पार्टी आज सिविल लाइन थाने पहुंची। बीजेपी मुख्यालय से रास्ते भर नारेबाजी करते हुए बीजेपी नेता कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस शिकायत को झूठी शिकायत बताया है।
वहीं छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने औऱ हेट स्पीच देने के मामले में भाजपा नेताओं ने भी सिविल लाइन थाने में कवासी लखमा, आरपी सिंह,धनंजय सिंह ठाकुर, शकुंतला साहू, जयवर्धन बिस्सा, मंत्री अमरजीत भगत की शिकायत की है। साथ ही बीजेपी नेताओं ने सिविल लाइन थाने में कांग्रेस कार्यालय का पोस्टर चस्पा किया है। शिकायत पर नोटिस जारी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कांग्रेस के नेताओं को नोटिस जारी नही होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हेट स्पीच मामले में बीजेपी नेताओं की शिकायत की थी, जिसमें 8 नेताओं को एसएसपी ने नोटिस जारी किया था। जिसके बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता जवाब देने थाने पहुंचे।
बता दें कि, बिरनपुर हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया में नफरती पोस्ट फैलाने बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी हुआ था। नेता कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर बैठकर खूब नारेबाजी भी की।
CG में BJP नेता की मिली लाश: सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।