Manipur Violence Latest Update : अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं यहां के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ देर रात तक चली बैठक, बढ़ी सियासी हलचल
इम्फालः हिंसा ग्रसित भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बात को और हवा तब मिली जब सीएम बीरेन ने शनिवार देर रात राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से 30 मिनट से अधिक समय तक मुलाकात की। बैक टु बैक हुई बैठकों से मणिपुर के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई। हालांकि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान क्या चर्चा हुई है, इस पर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बीजेपी ने भी इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
शुक्रवार को मणिपुर अखंडता समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) द्वारा सार्वजनिक आपातकाल घोषित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री के संभावित इस्तीफे के बारे में अटकलों ने जोर पकड़ लिया। सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा कुकी उग्रवादियों द्वारा हाल ही में घाटी के जिलों में ड्रोन बम विस्फोटों और कम दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने के बाद की गई है। इसमें कई लोग मारे गए। सुरक्षा बल के कुछ जवानों की भी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में भाजपा के शीर्ष सूत्रों से हवाले से बताया गया है कि उनके इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है।
Manipur Violence Latest Update : अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं यहां के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ देर रात तक चली बैठक, बढ़ी सियासी हलचल
बता दें कि मुख्यमंत्री एन बीरेन ने पिछले साल 20 जून को इस्तीफा देने का प्रयास किया था। रविवार को सुबह करीब 11 बजे राजभवन में उनसे मुलाकात की संभावना है। यह बात भी उल्लेखनीय है कि सितंबर की शुरुआत के बाद से राज्य में हिंसा फिर बढ़ी है। शुक्रवार को बिष्नुपुर में एक शख्स की हत्या कर दी गई तो 2 मणिपुर राइफल्स और 7 मणिपुर राइफल्स के हेडक्वार्टर से हथियार लूटने की कोशिश की गई है। वहीं शनिवार को रॉकेट अटैक के बाद बिष्नुपुर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह सो रहा था। वहीं बाद में हुई गोलीबारी में चार हथियारबंद लोग मारे गए।Lucknow Building Collapse Update : इमारत गिरने से बड़ा हादसा..8 लोगों ने तोड़ा दम और कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।