आदमखोर कुत्ते का हुआ खात्मा: तीन दिनों में 8 मासूम बच्चों को किया था घायल, रेस्क्यू कर नगर निगम की टीम ने किया ढेर
स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 09 सितम्बर 2024: बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में पिछले तीन दिनों से आतंक मचा रहे आदमखोर पागल कुत्ते को नगर निगम ने रेस्क्यू कर मार गिराया है. कुत्ते ने 8 मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया था, जिनके सिर, गाल और हाथ का मांस नोच लिया था. लल्लूराम डॉट कॉम ने पागल कुत्ते के आतंक की खबर को प्राथमिकता से प्रसारित किया, जिससे नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने तुरंत एक्शन लिया. कुत्ते का रेस्क्यू कर उसे मारने की पुष्टि की गई है.
पिछले तीन दिनों से देवरीखुर्द क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक फैला कर रखा था. 5 व 6 सितंबर को घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. एक के बाद एक बच्चों को नोच कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने अपने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया. वर्तमान में मेडिकल कॉलेज सिम्स में डॉग बाइट के शिकार मरीजों का इलाज चल रहा है.ISRO Job Vacancy 2024: इसरो 10वीं पास और डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कल
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।