मल्लिकार्जुन खरगे का जम्मू-कश्मीर दौरा..अनंतनाग में जनसभा को करेंगे संबोधित, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

मल्लिकार्जुन खरगे का जम्मू-कश्मीर दौरा..अनंतनाग में जनसभा को करेंगे संबोधित, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

स्वतंत्रबोल
जम्मू-कश्मीर 11  सितम्बर 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए कश्मीर पहुंचेंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जम्मू और कश्मीर इकाई के अनुसार जनसभा अनंतनाग में सुबह 11ः30 बजे शुरू होगी।

जम्मू और कश्मीर में पार्टी मामलों के प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, राज्य अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और महासचिव गुलाम अहमद मीर जैसे प्रमुख कांग्रेस नेता भी वहां मौजूद रहेंगे। यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही है।

खरगे अपने दौरे के दौरान पार्टी नेताओं से मिलकर चुनाव की तैयारियों और क्षेत्र में पार्टी के काम की समीक्षा भी करेंगे। वहीं दोपहर 3:30 बजे श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।Manipur Violence: फिर बिगड़े मणिपुर के हालात..इंटरनेट सेवा बंद, इन जिलों में लगा कर्फ्यू, प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस में झड़प

error: Content is protected !!