तमिलनाडु में बड़ा हादसा, कल्लाकुरिची में देशी शराब पीने से 33 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस जाचं शुरू

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, कल्लाकुरिची में देशी शराब पीने से 33 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस जाचं शुरू

स्वतंत्र बोल
तमिलनाडु 20 जून 2024:
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. किसी को उल्टी-दस्त होने लगी तो किसी को घबराहट होने लगी। जिससे अब तक करीब 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, 60 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि देशी शराब अवैध थी. जिसमें ऐसा पदार्थ पाया गया. जिसे पीने के बाद लोग इसे सहन नहीं कर पाए और उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत होने लगी।

जहरीली शराब पीने से मौत

लोगों का कहना है कि शराब जहरीली होने के कारण लोगों की मौत हो रही है. इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से करीब एक ड्रम यानी 200 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है.

शराब में मिला मेथेनॉल, कलेक्टर एसपी पर कार्रवाई

जांच में पता चला कि शराब में मेथनॉल था. जो मानव शरीर के लिए बेहद खतरनाक है. इस मामले में सीएम एमके स्टालिन ने सीबी और सीआईडी ​​जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कल्लाकुरिची जिला अधिकारी श्रवण कुमार जाटवध का तबादला कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक साम्या सिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही 9 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

राज्यपाल ने जताया दुख

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने घटना पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर लिखा कि कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. कई लोगों की हालत गंभीर है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।NEET पर सियासत ! प्रियंका गांधी ने पोस्ट किया जिस छात्रा का वीडियो, हाई कोर्ट में उसके डॉक्यूमेंट ही निकले फर्जी

error: Content is protected !!