महासमुंद में बड़ा हादसा, नगर सैनिक की मौत और आरक्षक गंभीर रूप से घायल

महासमुंद :जिले के बेमचा गांव में कार पेड़ से टकराने से death of city soldier नगर सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक घायल हो गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा।

जानकारी के मुताबिक, तुमगांव  की ओर से आ रही अल्टो कार क्रंमाक CG10FA1706 अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. कार में सवार दो लोगों में से नगर सैनिक 56 वर्षीय गुरुबारू मिरधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक आरक्षक घनाराम कुर्रे घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा. बता दें कि आरक्षक घनाराम कुर्रे वर्तमान में निलंबित चल रहा.Mahasamund: जिले में अब तक 174.1 मिलीमीटर औसत वर्षा

error: Content is protected !!