जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 3 जवान शहीद, कई घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक बस खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में चुनाव ड्यूटी के लिए बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस बडगाम जिले में जा रही थी तभी बस खाई में जा गिरी। इस कारण 3 जवानों की मौत हो गई और 32 जवान घायल हो गए। इसमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एसडीएच खान साहिब और बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि बडगाम में ब्रेल वाटरहेल इलाके में बस हादसे का शिकार हुई है। अचानक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और बस में फंसे जवानों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक हादसे के कारणों को पता नहीं चल सका है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका रवाना, क्वाड शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल…

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।