छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा : घर की दीवार गिरने से 2 मासूम समेत दादी की मौत
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में घर की दीवार गिरने से दो मासूम बच्ची और दादी की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. घर का दीवार गिरने से महिला धानमंतिया 53 वर्ष और दो बच्ची मलबे में दब गई, जिसमें एक डेढ़ साल और दूसरा ढाई साल की है. तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सीएम रमन सिंह से की मुलाकात, युक्तियुक्तकरण निर्देशों पर खामियों को लेकर स्थगन की रखी मांग
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।