रायपुर 18 जुलाई 2023: राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा को अपना त्याग पत्र दिया है।
फूलोदेवी नेताम ने अपने पत्र में सात साल के कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए पद पर अब किसी अन्य महिला साथी को काम करने का मौका दिए जाने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहने की बात कही है।
45 हजार संविदा कर्मचारियों के इस्तीफा पत्र आज सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।