बीजेपी में शामिल हो सकते है महंत: कुछ दिनों पहले दिया कांग्रेस से इस्तीफा,

स्वतंत्र बोल
रायपुर 16 दिसंबर 2023.  दुग्धाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास बीजेपी में शामिल हो सकते है। महंत ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। महंत रामसुंदर दास को कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, पर चुनाव जीतने में नाकामयाब रहे। उन्होंने प्रदेश में सर्वाधिक वोटो से चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाया है। विश्वसनीय जानकारी अनुसार आगामी कुछ दिनों बाद बीजेपी में शामिल हो सकते है, हालाँकि अभी तक श्री महंत ने इसकी घोषणा नहीं की है। महंत कांग्रेस में रहते हुए पामगढ़ और जैजैपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे, तो पूर्व के भूपेश बघेल सरकार में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के साथ कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी था। पार्टी छोड़ने पर कोंग्रेसी नेता उन्हें त्याग पत्र वापस लेने मनाने हुए है।

 

अजेय बृजमोहन का बिगड़ा चुनावी गणित , ध्रुवीकरण की कोशिशे.. महापौर की प्रतिष्ठा दांव पर

error: Content is protected !!