भोपाल 30 मार्च 2023: मध्यप्रदेश को पहली हाई स्पीड वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पहले रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन का नंबर तय कर दिया है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का नंबर 20171 होगा, जबकि नई दिल्ली से आरकेएमपी के लिए ट्रेन का नंबर 20172 होगा। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
वंदे भारत की एक्सक्लूसिव तस्वीर
आइए हम आपको वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के अंदर की एक्सक्लूसिव (Exclusive) तस्वीर दिखा रहे है। इस ट्रेन में 16 बोगी है, जिसमें कुल 1128 यात्री एक साथ बैठ सकते हैं। यह ट्रेन स्मार्ट सिक्योरिटी से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) भी लगाए गए है। हर बोगी में एक टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है। चीते की तरह दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से साउंडप्रूफ (Sound Proof) रहेगी। इसके लोकेशन के लिए स्कॉल स्क्रीन लगाई गई है।
वंदे भारत ट्रेन की विशेषताएं
वंदे भारत एक्सप्रेस 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। 708 किलोमीटर का सफर केवर 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। यह शताब्दी ट्रेन से 50 मिनट पहले पहुंचेगी। इसकी अधिकतम गति भी 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली-भोपाल (Delhi-Bhopal) वंदे भारत एक्सप्रेस 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
ट्रेन के बारे में रोचक तथ्य
अब तक भारत की ट्रेनों में एक अलग इंजन कोच होता है जबकि ट्रेन 18 में बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन हैं। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन है।
यह शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने में सक्षम है, लेकिन वर्तमान ट्रैक 130 किमी प्रति घंटे से ज्यादा गति के सहायक नहीं हैं।
इस ट्रेन में पूरी तरह से आटोमेटिक दरवाजे और एसी कोच हैं।
ट्रेन के आटोमेटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी। ट्रेन तभी चलना शुरू करती है जब दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाते हैं।
हाई स्पीड ट्रेन में भोजन की भी सुविधा मिलेगी।
इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग करने के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा प्रदान कर रही है।
इस ट्रेन में जीपीएस आधारित उन्नत यात्री सूचना प्रणाली भी है जो आपको आने वाले स्टेशनों और सूचनाओं के बारे में अपडेट करेगी।
ट्रेन में स्वच्छता की समस्या को हल करने के लिए जैव वैक्यूम शौचालय बनाया गया है।
ट्रेन के सभी 16 डिब्बों में यात्रियों की पूरी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
विकलांगों के लिए अनुकूल स्थान उपलब्ध कराया गया है, ट्रेन के कुछ डिब्बों में व्हीलचेयर पार्क करने के लिए स्थान होंगे, ताकि विकलांगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर 5वीं बार पत्थरबाजी,6 बच्चे हिरासत में