नम आँखों से दी गयी माँ दुर्गा को विदाई
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ त्योहार,प्रशाशन रहा सक्रिय
दारु- प्रखंड क्षेत्र मे दस दिनों तक चलने वाला माँ दुर्गा की पूजा का त्योहार दशहरा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। प्रखंड के. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति दारु बक्शीडीह, सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति दारु खैरका,दुर्गा पूजा समिति पुनाई मे गाजे बाजे के साथ माता की प्रतिमा को शनिवार को बिसर्जित कर दिया गया। सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति झुमरा मे रविवार को माता की प्रतिमा का बिसर्जन किया गया। बिसर्जन जुलुस मे बड़ी संख्या मे माता के भक्त दुर्गा माता के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए और नम आँखों से माता रानी को विदा किया।इससे पूर्व विजयादशमी के मेले मे भी भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी और लोग पूरे परिवार के साथ मेले का आनंद उठाते हुए नज़र आये। दारु और झुमरा मे बंगाल की टीम द्वारा पेश किया गया छउ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। दारु मे माता की प्रतिमा को भक्तगण अपने कांधे पर उठाकर बिसर्जन के लिए ले जाते है जिसे उठाने के लिए भक्तो मे होड़ लगी रहती है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।