रायपुर 09 दिसंबर 2022: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जिले में 18 दिसम्बर को शराब दुकान बंद रहेगी। इस बाबत कई जिलों के कलेक्टरों ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकाने, एफएल 3 होटल बार, एफएल 7 एंव भंडारण को 17 दिसम्बर की रात्रि 10 बजे से 18 दिसम्बर तक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। साथ ही अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर नियंत्रण और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
बस्तर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश नीचे पढ़ें
जगदलपुर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने 18 दिसम्बर 2022 को ”गुरू घासीदास जयंती” के अवसर पर जिले में मदिरा दुकानों को बंद रखने हेतु ‘शुष्क दिवस’ घोषित किया है। उन्होंने जिले के क्षेत्रांतर्गत 18 दिसम्बर को ”गुरू घासीदास जयंती” के अवसर पर देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3 होटल बार, एफ.एल.7, एवं मद्य भण्डारण भाण्डागार को 17 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे से पूर्णतः बंद रखने तथा अवैध शराब के विक्रय पर समुचित नियंत्रण रखने के निर्देश जारी किए हैं।
