शराब घोटाला : आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को अदालत ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
स्वतंत्र बोल
रायपुर 14 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को ईडी ने अदालत में आज पेश किया. अदालत ने पक्षों को सुनने के बाद 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर फिर से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मेरठ से लाने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अदालत को बताया कि पूछताछ में नकली शराब घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई है. अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टूटेजा पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड हैं.
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने इन जिलों के प्रभारी DEO और BEO का तबादला किया निरस्त
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।