बलौदाबाजार में गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 और झुलसे
स्वतंत्र बोल
बलौदाबाजार 09 सितम्बर 2024: जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। (Baloda Bazar me bijli girne se 7 ki maut) जानकारी के मुताबिक़ यहां आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा गाँव की बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद कुछ लोग पेड़ की आढ़ लेकर खड़े हुए थे।
इसी दौरान तेज गर्जना हुई और पेड़ के नीचे खड़े लोग मूर्छित होकर गिर पड़े। (Baloda Bazar me bijli girne se 7 ki maut) बताया जा रहा हैं कि मौके पर ही 7 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 4 लोग गंभीर तौर पर झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।