स्वतंत्र बोल
रायपुर 29 मार्च 2024. आम लोगो की सुविधा के लिए नगर निगम का राजस्व अमला छुट्टी के दिनों में भी काम करेगा। निगम के जोन कार्यालयो के राजस्व विभाग कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च छुट्टियों के दिन भी संचालित होंगे, इस दौरान लोग सम्पतिकर, यूजर चार्ज, जल कर, अन्य निगम करों का भुगतान कर सकते है। निगम से मिली जानकारीनुसार छुट्टी के दिन भी सभी जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय खुले रहेंगे, करदाता अपने समस्त करों का भुगतान 31 मार्च तक कर करेंगे तो अधिभार शुल्क से बचेंगे, नहीं तो उन्हें टैक्स के साथ अधिभार शुल्क भी देना होगा। दरअसल 29 मार्च को गुड फ्रायडे, 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार को शासकीय अवकाश है पर निगम के राजस्व कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे।
