स्वतंत्र बोल
रायपुर 24 मार्च 2024. आरएसएस ने अपने अभ्यास वर्ग में बदलाव किया है, हाल ही में नागपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक संपन्न हुई, जिसमे बदलाव को लेकर प्रस्ताव पारित किये गए। आरएसएस सूत्रों के अनुसार संघ में अभ्यास वर्ग प्राथमिक, प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष होते है, प्राथमिक वर्ष 7 दिनों का, प्रथम और द्वितीय वर्ष 20 दिनों का और तृतीय वर्ष 25 दिनों का अभ्यास वर्ग होता है। प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण देश के विभिन्न हिस्सों में दिसंबर महीने होता है तो प्रथम और द्वितीय वर्ग प्रशिक्षण प्रान्त स्तर पर संपन्न होता है, वही तृतीय वर्ग का प्रशिक्षण नागपुर आरएसएस मुख्यालय में होता गई। प्राथमिक से लेकर द्वितीय वर्ग प्रशिक्षित स्वयंसेवक ही तृतीय वर्ष अभ्यास वर्ग के चुने जाते है।
आरएसएस ने अब अभ्यास वर्ग को सरल करने की दिशा में काम किया है। नए अभ्यास वर्ग में प्राथमिक वर्ग के पहले तीन दिनों का प्रारंभिक वर्ग होगा, फिर सात दिनों प्राथमिक शिक्षा वर्ग। 15 दिनों का संघ शिक्षा वर्ग, 20 दिनों का कार्यकर्त्ता विकास प्रथम वर्ष और 25 दिनों का कार्यकर्ता विकास द्वितीय वर्ष होगा। आरएसएस में लंबे समय के बाद बदलाव हुआ है। संघ सूत्रों के अनुसार आरएसएस में जुड़ने वालो के लाखो आवेदन के बाद सरलीकरण किया गया है ताकि आम लोगो को जुड़ने और संघ को समझने में समय बाधक ना बने।
संघ में जुड़ने लाखो आवेदन-
बीते कुछ वर्षो में आरएसएस में जुड़ने वालो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। बीते पांच वर्षो में आरएसएस के वेबसाइट में प्रत्येक वर्ष लाखो लोगो ने जुड़ने आवेदन किया है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार में वापसी, आरएसएस नेताओ का दावा
