रायपुर 09 मई 2023: स्वास्थ्य विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस विभाग में दस आईएएस तैनात हैं फिर भी प्रदेश में कितने जिले हैं, इसकी जानकारी नहीं है। इसका उदाहरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन है। प्रदेश में अब 33 जिले हो गए हैं, वहीं कोरोना बुलेटिन में आज भी 28 जिलों का ही बुलेटिन जारी होता है।
प्रदेश में 33 जिले हो गए हैं फिर भी 28 जिलों में स्वास्थ्य विभाग क्यों लटका है, यह समझ से परे है। अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या पांच जिलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी या सेटअप नहीं है। इस मामले में स्वास्थ्य संचालक भीम सिंह ने कहा पद तो स्वीकृत हो गए हैं लेकिन सेटअप नहीं हो पाया है। बहुत जल्द हो जाएगा। 28 जिलों का बुलेटिन जारी होता है उसको 33 करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही 2020 में जिला बना है। उसके बाद चार जिले और बनाए गए हैं, जिसमें खैरागढ़ सक्ती, मोहल्ला-मानपुर और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी शामिल हैं। बावजूद स्वास्थ्य विभाग इन जिलों में अपना तंत्र विस्थापित करने में विफल दिख रहा है।
बता दें कि जब से कोरोना छत्तीसगढ़ में दस्तक दिया और बुलेटिन जारी करना आरंभ किया गया है तब से 28 जिले की ही जानकारी दी जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा अलग-अलग लहरों की जानकारी दी जाती है, लेकिन बुलेटिन में कहीं भी जिक्र नहीं है कि कौन से लहर में कितने मरीज मिले हैं, कितने डिस्चार्ज हुए हैं और कितने की मौत हुई है।
8 मई का कोरोना बुलेटिन
