जाँच के नाम पर खानापूर्ति: साल भर बाद भी जाँच अधूरी, बदल गए जाँच अधिकारी.. जिस पर आरोप, उसे बना दिया सीईओ

स्वतंत्र बोल
रायपुर 30 अगस्त 2024.  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की तत्कालीन सीईओ अपेक्षा व्यास की आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों पर साल भर बाद भी जाँच पूरी नहीं हुई, विभागीय अधिकारी जाँच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे है। श्रीमती व्यास की शिकायत सितंबर-अक्टूबर 2023 में योगेंद्र दिल्लीवार, डोमार चंद्राकर और लक्ष्मीनारायण साहू ने पंजीयक सहकारिता विभाग से किया था, पर लम्बे समय बाद भी शिकायतों की जाँच पूरी नहीं हो पाई है। श्रीमती अपेक्षा व्यास पर जिला सहकारी बैंक दुर्ग में सीईओ रहते आर्थिक अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायते रही, शिकायतों पर जिम्मेदार अधिकारियो ने जाँच के नाम पर अब तक सिर्फ पत्राचार ही किया है।

मंत्री से मिला आश्वासन, तो धरना हुआ समाप्त.. सरकार के खिलाफ एबीवीपी का धरना चर्चा में

जाँच अधूरी, बदल गए जाँच अधिकारी-
सीईओ श्रीमती व्यास के शिकायतों की फेहरिश्त लंबी है, शिकायतों पर सहकारिता विभाग ने जाँच के निर्देश दिए पर साल बड़ा भी अब तक जाँच पूरी नहीं हुई लेकिन दो जाँच अधिकारी बदल गए। संचालनालय सहकारिता विभाग ने अपैक्स बैंक के प्रबंध संचालक को कार्यवाही करने पत्र लिखा तो अपैक्स बैंक के एमडी कमलनारायण कांडे ने अपैक्स बैंक के अधिकारी गुंजार सिंह ठाकुर को जाँच का जिम्मा सौपा, ठाकुर जाँच रिपोर्ट सौपने वाले ही थे उन्हें हटाकर अपैक्स बैंक में जीएम अभिषेक तिवारी को जाँच की जिम्मेदारी कांडे ने दी। श्री तिवारी अपनी जाँच पूरी करते उससे पहले उन्हें हटाकर जाँच अपैक्स के सीनियर अफसर ए.के. श्रीवास्तव के हवाले जाँच कर दिया गया.. और अब जाँच श्रीवास्तव कर रहे है। दरअसल श्रीमती व्यास अपैक्स बैंक की कैडर अधिकारी है, बैंक में सीईओ बनाने का फैसला अपैक्स बैंक के एमडी का होता है।

उधर सहकारिता विभाग ने संयुक्त पंजीयक दुर्ग से भी जाँच रिपोर्ट मांगा है, जो अब तक विभाग को अप्राप्त है। इसके संबंध में संचालनालय सहकारिता विभाग ने अपैक्स बैंक और दुर्ग के संयुक्त पंजीयक ध्रुव को 05 जनवरी 2024 और 12 जून 2024 को दो-दो रिमांडर भी भेजा पर अब तक जवाब दोनों ही जिम्मेदारों ने जाँच प्रतिवेदन विभाग प्रमुख को नहीं सौपा है।

जिसकी जाँच, उसे सीईओ की कुर्सी क्यों ?

सीईओ अपेक्षा व्यास

श्रीमती अपेक्षा व्यास पर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर एक तरफ विभागीय अधिकारी जाँच कर रहे उधर उसी महिला अधिकारी को राजधानी के जिला सहकारी बैंक का सीईओ बनाया गया है, तो क्या जाँच के नाम पर अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे ? विभागीय नियमो और अधिकारियो के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए पर जिस अधिकारी पर अपैक्स बैंक के प्रबंध संचालक मेहरबान हो, उसे बैंक का सीईओ बनाया जा सकता है। अपैक्स बैंक के प्रबंध संचालक ने कमलनारायण कांडे ने गंभीर शिकायतों के बाद भी कैडर अफसरो की कमी के बहाने श्रीमती व्यास को राजधानी के जिला सहकारी बैंक का सीईओ बनाकर उपकृत किया है।

 

जिला सहकारी बैंक के सीईओ पर आरोप, पंजीयक से शिकायत.. करोडो के गबन पर नहीं हुआ एफआईआर

 

error: Content is protected !!