कोरबा 02 सितम्बर 2023: जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव पुटवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर फरसा से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा पुटवा गांव से भागकर कटघोरा पहुंच गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कटघोरा पुलिस थाना की जटगा चौकी के अंतर्गत यह घटना आज सुबह लगभग 6 बजे पुटवा गांव के आमाभाटा मोहल्ले में हुई। जटगा से इस गांव की दूरी 8 किमी के आसपास है। जहां पर चंद्रभूषण सिंह ने अपने 62 वर्षीय पिता अवध सिंह पर फरसा से हमला कर दिया। जिससे अवध सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
विवाद बना हत्या का कारण
मामले में बताया जा रहा है कि अलग-अलग कारणों से अवध सिंह का अपने पुत्र से अक्सर विवाद होते रहता था और इसकी चर्चा आसपास में भी होती थी। लंबे समय से विवाद के साथ प्रताड़ना का दौर जारी रहा। आखिरकार अंत में तंग आकर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है।
ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने लगाया पुलिस मुखबिरी का आरोप
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।