जूनियर पैरा स्टैंडिंग कांस्य पदक विजेता हर्ष खोडियार ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से की सौजन्य भेंट
रायपुर। पूर्वी यूरोप के मॉल्डोवा में पैरा आर्म्स रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर पैरा स्टैंडिंग 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक विजेता भिलाई निवासी हर्ष खोडियार ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हर्ष को जीत की बधाई देते हुए कहा कि, आपने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति और उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आपके प्रदर्शन ने पूरे छत्तीसगढ़ का देश दुनिया में मान बढ़ाया है।कलेक्टरों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक छात्रों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।