“स्वतंत्र बोल”
रायपुर 29 जून 2023. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को बिलासपुर में सभा करेंगे। वे रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, फुटबॉल मैदान में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में ज्यादा भीड़ आने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल बदला गया है।
आमसभा स्थल में तैयारियों का जायजा लेने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित दिग्गज नेता बिलासपुर पहुंचे, उन्होंने सभा स्थल में मंच व्यवस्था का मुआयना किया। इसके साथ जनसभा में शामिल होने वाले प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाले कार्यकर्ताओं के बैठने एवं बारिश से बचाव के लिए टेंट व्यवस्था का जायजा लिया।
दुर्ग में पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की यह दूसरी ब़ड़ी जनसभा होगी। इसके बाद शुक्रवार को जगदलपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आमसभा होने वाली है। बिलासपुर की सभा में शहर से 20 हजार की भीड़ तथा प्रत्येक विधानसभा से 5 हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य विधायकों व पदाधिकारियों को दिया गया है। पहले सभा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में तय की गई थी, जो शहर के बीच भीड़ भरे इलाके में छोटा मैदान है। पार्टी पदाधिकारियों ने अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जिसके बाद सभा स्थल के लिए रेलवे के नार्थ इंस्टीट्यूट मैदान को तय किया गया, रेलवे से इसके लिए अनुमति ले ली गई है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।