डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नक्सलियों के डंप किए गए हथियार बरामद …

डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नक्सलियों के डंप किए गए हथियार बरामद …

स्वतंत्रबोल
रायपुर 07 अगस्त 2024:
पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के आदेशानुसारं और अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार डाण्डे के निर्देशन पर और अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार कोंडागांव पुलिस डी आर जी व बस्तर फाइटर की टीम गस्त सर्चिंग करते रहती है.

इसी क्रम में दिनांक 05/08/2024 को एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में कोंडागांव डीआरजी बस्तर फाइटर और केशकाल पुलिस की सयुक्त टीम कुदलवाही डूवाल मटेंगा जिवला मारी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी इसी दरमियान पुलिस पार्टी को आघात पहुंचाने की नियत से कुदलवाही माटेंगा बीच जंगल पहाड़ी के खोह के अंदर में डंप करके रखे भरमार बंदूक, बैटरी, वायर नक्सल पैंपलेट बरामद किया गया जिससे होने वाली बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका है.

संपूर्ण कारवाही में एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री, एएसआई गोपाल सिंह ठाकुर, कनक नेताम, प्र आर फुलनाथ मरकाम, चुन्नी लाल कुजूर आर. जोधन नेताम, कमलेश मरकाम , बिरेंद्र मंडावी, संदीप बघेल, गणपत मरकाम, अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.कारखानों में तय मापदंडों का पालन नहीं, तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण, हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता से मांगा जवाब

error: Content is protected !!