Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल

Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल

स्वतंत्रबोल
कुपवाड़ा 27 जुलाई 2024
: जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकियों की हलचल तेजी हो गई है। लगातार जम्मू के विभिन्न हिस्सों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। आतंकियों के सफाया के लिए भारतीय सेना के जवान फूल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सेना की जवाबी कार्रवाई को देख आतंकी अब भागने में मजबूर हो गए हैं। इसी बीच एक बार फिर जम्मू के कुपवाड़ा में एक आतंकी हमला हुआ है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जबकि मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल।

बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ आज सुबह सुबह ही हुई है। जिसके बाद सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि जवानों को सूचना मिली थी कि आठ पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकियों के जंगलों में भागने की आशंका है। उनकी तलाश की जा रही है और जवानों को इलाके की ओर भेजा गया है।

मंगलवार को भी हुई थी मुठभेड़

आपको बता दें कि कुपवाड़ा में मंगलवार यानी 23 जुलाई को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनका सामना आतंकियों से हो गया था, जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया था। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।”PM मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में उभरा भारत: सीएम साय

error: Content is protected !!