जम्मू-कश्मीर: पहली बार सामने आया आतंकियों के लाइव एनकाउंटर का वीडियो, भागने की कोशिश कर रहा आतंकी एक गोली में हुआ ढेर

जम्मू-कश्मीर: पहली बार सामने आया आतंकियों के लाइव एनकाउंटर का वीडियो, भागने की कोशिश कर रहा आतंकी एक गोली में हुआ ढेर

बारामूला: आतंकियों के खात्मे के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन सेना के जवान एनकांउटर कर दहशत फैलाने वाले आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। आज भी सुरक्षा बल के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर आतंकियों को ढेर करने एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन बारामूला के चाक थापर क्रीरी में चलाया गया, जहां जवानों से घिरने के बाद अतंकवादी एक बिल्डिंग में छिपे। सुरक्षा बल की टीम मोर्चा संभालकर आतंकियों को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी कि अचानक एक आतंकी घर से निकलकर भागने लगा। आतंकवादी जैसे ही भागने की कोशिश करता है घात लगाकर बैठे जवान ने उसे ​गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी आतंकवादी घिसटता हुआ चारदीवारी को फांदकर भागना चाह रहा था, लेकिन जवानों ने गोलियां बरसाई और उसे ढेर कर दिया।

ठीक इसी वक्त उसे गोली लगती है और वह गिर पड़ता है। इसके बाद वह घिसटता हुआ चारदीवारी की तरफ जाने लगता है। आतंकवादी थोड़ी ही दूर गया होगा कि सेना के जवान उसके ऊपर गोलियां बरसा देते हैं। गोलियों से दीवार भी छलनी हो जाती है और सफेद गुबार उठती नजर आती है। पिछले कुछ समय से जिस तरह जम्मू में आतंकी सक्रिय हुए हैं, उसको देखते हुए यह इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा हैइसके अलावा कुपवाड़ा में हुए एक अलग आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए। बताया गया कि चक थापर/वाटरगाम में कुछ आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना वहां पर पहुंची। इसके बाद घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी गोलियां बरसाईं। सेना के मुताबिक यह ऑपरेशन सुबह तक चला और आम लोगों को जान-माल का नुकसान पहुंचाए बिना आतंकियों को खत्म कर दिया गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होने वाले हैं।सुनीता केजरीवाल होंगी दिल्ली की नई सीएम? अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज करेंगे मंथन

error: Content is protected !!