जम्मू-कश्मीर: पहली बार सामने आया आतंकियों के लाइव एनकाउंटर का वीडियो, भागने की कोशिश कर रहा आतंकी एक गोली में हुआ ढेर
बारामूला: आतंकियों के खात्मे के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन सेना के जवान एनकांउटर कर दहशत फैलाने वाले आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। आज भी सुरक्षा बल के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर आतंकियों को ढेर करने एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन बारामूला के चाक थापर क्रीरी में चलाया गया, जहां जवानों से घिरने के बाद अतंकवादी एक बिल्डिंग में छिपे। सुरक्षा बल की टीम मोर्चा संभालकर आतंकियों को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी कि अचानक एक आतंकी घर से निकलकर भागने लगा। आतंकवादी जैसे ही भागने की कोशिश करता है घात लगाकर बैठे जवान ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी आतंकवादी घिसटता हुआ चारदीवारी को फांदकर भागना चाह रहा था, लेकिन जवानों ने गोलियां बरसाई और उसे ढेर कर दिया।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।